टैक्सी यूनियन थत्यूड़ ने अपनी सेवाएं रखी बंद
थत्यूड़ | टिहरी जिले के जौनपुर विकास खंड मुख्यालय में टैक्सी मैक्सी महासंघ के आह्वान पर आयोजित एक दिवसीय हड़ताल चक्का जाम में जय मां संतोषी टैक्सी यूनियन थत्यूड़ ने अपनी सेवाएं बंद रखी जिसमे लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है टैक्सी यूनियन की हड़ताल से सबसे ज्यादा परेशानी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को हो रही है उन्हें मसूरी देहरादून जाने के लिए कोई भी वाहन सेवा उपलब्ध नहीं है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में उत्तराखंड सरकार की अभी तक कोई भी बस सेवा नहीं चलती है टैक्सी मैक्सी के संचालकों ने परिवहन एक्ट 2019 का पूर्ण रूप से विरोध करते हुए मुख्य बाजार थत्यूड़ में जबरदस्त नारेबाजी की उन्होंने कहा कि अभी तो यह 1 दिन की हड़ताल
देखिये यह वीडियो
है किंतु अगर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो टैक्सी मैक्सी महासंघ इसका पुरजोर विरोध प्रदर्शन करेगा टैक्सी मैक्सी के संचालकों मालिकों की प्रति पुलिस की कार्यप्रणाली में भी सवाल खड़े किए इस अवसर पर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मेहरबान सिंह बिष्ट सचिव जयप्रकाश नौटियाल पूर्व अध्यक्ष सुनील थपलियाल धनवीर बिष्ट विरेंदर बंगारी शिवदास रणवीर कोहली आनंद रावत अरविंद नरेश गुसाईं उपेंद्र रावत आदि लोग उपस्थित थे।