ब्यूरो रिपोर्ट फास्ट खबर 24 न्यूज
थत्यूड़। सकलाना में बारिश कहर बनकर बरसी भयंकर ओलावृष्टि एवं बारिश से नगदी फसल का हुआ नुकसान
टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील के सकलाना पट्टी में भारी बारिश से एवं ओलावृष्टि से नगदी फसलों को भारी नुकसान हो चुका है जिसमें जौनपुर ब्लाक के प्रधान संगठन उपाध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत जाड़गांव अरविंद सकलानी के द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा घेना में भयंकर ओलावृष्टि से नगदी फसल मटर बीन पत्ता गोभी अदरक गेहूं जौ आदि का अधिक नुकसान हो चुका है यहां के अधिकतर ग्रामीण कृषि पर ही निर्भर है साथ ही गांव के पास आने वाला नाला भी खेतों की ओर हो चुका है जिससे खेतों में पानी भर चुका है सकलाना के अधिकतर ग्रामीण नगदी फसलों पर ही जीवन यापन कर अपनी जीविका चलाते हैं इस ओलावृष्टि से एवं भयानक बारिश से जनजीवन पूर्णता अस्त-व्यस्त हो चुका है वहीं ग्राम सभा घेना की प्रधान अनीता देवी एवं प्रधान संगठन जौनपुर ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सकलानी ने सरकार से तत्काल मदद की गुहार लगाई है।