थराली

सिमलसैणं गांव के नीचे जबरन बीआरओ ब्लास्टिंग की बात कह रहा है. जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है

AVvXsEgE5wCL1O8zRrpDqdcIKqex2gv oCKqxtyHhN6kWJE6mWaD9jQ 1XfEdhrJSZa m8R ZumUfofX80TZzdyY1zXUDceDKy1yz7uz5I7f l0VKWFglU8MVr 2ayyY8PVp0Oy1YGgis7 AfstnFtfLOfbUFscjaCNcozITNQMsq5Enp9QZ02jJwjwKEWmMeA=s320
रिपोर्ट—गिरीश चंदोला

थराली कर्णप्रयाग – ग्वालदम  राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार भूस्खलन होने से एवं बीआरओ के द्वारा ब्लास्टिंग करने की बात कहे जाने की बात है सिमलेंणं के ग्रामीण रोष व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बीआरओ एवं प्रशासन के द्वारा उन पर जबरन दबाव बनाया जा रहा है ग्रामीणों ने कहा कि लगातार गांव के नीचे भूस्खलन होने से गांव पर खतरा मंडरा रहा है. लेकिन लेकिन बीआरओ ब्लास्टिंग करने की बात बार-बार कह रहा है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बनाया हुआ है ग्रामीणों ने कहा कि बिना ब्लास्टिंग के यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग खुल सकता है. लेकिन बीआरओ के आला अधिकारी ऐसा नहीं कर रहे हैं वह जबरन ब्लास्टिंग की परमिशन प्रशासन से मांग रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अगर गांव के नीचे ब्लास्टिंग हुआ तो वह शासन प्रशासन का घेराव करेंगे। 

ग्रामीण संजय जोशी ,हरीश चंदोला , राधा देवी , गुड्डी देवी ,पुष्पा देवी , आशा देवी आदि लोगो का कहना है। कि बीआरओ मशीन के जरिए सड़क खोल सकती है. लेकिन ब्लास्टिंग से सिमलसैणं गांव में खतरा हो रहा है लगातार ब्लास्टिंग होने से गांव के आवासीय मकानों को खतरा उत्पन्न हो रहा है. इससे पहले भी  ब्लास्टिंग के चलते सिमलसैणं के ग्रामीणों के आवासीय मकानों पर दरारें पड़ी हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!