
मसूरी। शनिवार को मसूरी के भट्टा फॉल के निकट एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोटर साइकिल सवार दो युवक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे। सूचना मिलने पर कोतवाली मसूरी पुलिस और बार्लोंगज चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य किया।
पुलिस को MDT 112 के माध्यम से नौशाद द्वारा सूचना दी गई थी कि भट्टा फॉल के पास एक मोटरसाइकिल खाई में गिर गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने देखा कि ऑरेंज रंग की बुलेट (नंबर UK07TD6526) भट्टा गांव के पास डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई थी, जिससे बाइक सवार सड़क से लगभग 30 से 40 मीटर नीचे खाई में गिर गए।
हादसे में घायल युवकों की पहचान भूषण कुमार मिश्रा (20 वर्ष), पुत्र भगवान मिश्रा, निवासी पर्णिया विहार तथा अनिकेत शाह (18 वर्ष), पुत्र स्व. राजू शाह, निवासी शिवही तौल चूनापर विहार के रूप में हुई है। दोनों छात्र सेलाकुई स्थित जेबीआईटी कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहे हैं।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और एक प्राइवेट वाहन के जरिये सिविल अस्पताल मसूरी पहुँचाया गया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।