उत्तराखंड

सर्व शिक्षा अभियान के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को वेतन के लाले, सातवें वेतनमान का एरियर भी नहीं मिला, आर्थिक संकट गहराया

सर्व शिक्षा अभियान के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को वेतन के लाले, सातवें वेतनमान का एरियर भी नहीं मिला, आर्थिक संकट गहराया

30th August1

थत्यूड़। टिहरी जिले में सर्व शिक्षा अभियान के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों पर इन दिनों आर्थिक संकट गहरा गया है। इन शिक्षकों को दो महीने बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि 2016 से लेकर अब तक सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान भी लंबित पड़ा है। आर्थिक संकट की इस स्थिति एसएसए के शिक्षक और उनके परिजन तनाव में है। शिक्षक नेता सूर्य सिंह पंवार के अनुसार सभी शिक्षकों को उम्मीद थी कि मार्च फाइनल के दौरान हमारे सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान हो जाएगा। राज्य सरकार के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को इस एरियर का भुगतान हो चुका है। लेकिन, उनकी उम्मीद धरी की धरी रह गई। सूर्य सिंह पंवार ने बताया कि इस मामले में संगठन के पदाधिकारी कई बार शिक्षा निदेशक, शिक्षा सचिव और अन्य अधिकारियों के सामने गुहार लगा चुके हैं

 लेकिन शिक्षकों की बातों को अनदेखा किया जा रहा है। समस्या का समाधान न होने पर एसएसए स्कूलों के शिक्षकों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जिला परियोजना कार्यालय नई टिहरी को भी अवगत कराया गया है कि समय पर वेतन भुगतान की व्यवस्था की जाए। साथ ही सप्तम वेतनमान के एरियर का भुगतान भी किया जाए। मगर, लंबा समय बीतने के पश्चात भी कोई समाधान नहीं निकाला गया है। अधिकारियों के आगे उनकी मांग नक्कार खाने की तूती साबित हो रही है। भुगतान न होने के कारण एसएसए के शिक्षकों में भारी आक्रोश है। समय से वेतन न मिलने के कारण शिक्षक और उनके परिवार गहरे आर्थिक संकट में घिर गए हैं। उन्होंने जिला परियोजना कार्यालय टिहरी से मांग की है की तत्काल एसएसए के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का लंबित भुगतान किया जाए। जल्द भुगतान न होने की स्थिति में शिक्षकों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा व न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!