🔆भारत माता के जयघोषों से आमजन को देशभक्ति का दिया संदेश
🔆तिरंगा यात्रा ने ग्रामीणों के मन में जोश और उमंग पैदा करने का किया काम
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा सूक्तियाणा बाजार से मुख्य बाजार होते हुए ब्लाक के प्रवेश द्वार तक पहुंची और वापस विद्यालय परिसर में ही रैली का समापन किया गया।
प्रधानाचार्य राजेंद्र कण्डारी ने बताया कि तिरंगा रैली के माध्यम से हर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। यात्रा के दौरान भारत माता के जयघोषों से आमजन को देशभक्ति का संदेश दिया तथा तिरंगे के प्रति अटूट आस्था व सम्मान को जागृत किया।
तिरंगा यात्रा में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, तिरंगा यात्रा ने ग्रामीणों के मन में जोश और उमंग पैदा करने का काम किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य सुनील मेहर मंगलेश कन्याकुब्ज विपिन रावत अमित गौड़ मनोज कुमार के साथ-साथ स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।