सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनबाग में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं का विद्यालय के प्रवेश द्वार में तिलक लगाकर व फूल माला के सात स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 12 के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों जमकर झूमें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय मोहन नौटियाल ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने छात्रों को कड़ी लगन मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी तथा अतिथि द्वारा छात्रों को अपने अभिभावकों, गुरुजनों विद्यालय की आशाओं पर खरा उतरने की सीख दी। अध्यक्ष ने छात्रों को लगन एकाग्रता के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की प्रेरणा दी ताकि छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की नई ऊंचाइयां छू सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय मोहन नौटियाल,समिती के अध्यक्ष बिक्रम सिंह चौहान,हरदेव सिंह असवाल मदन मोहन,विपिन सिंह रावत,अजीत डिमरी,शैलेंद्र, उमेद सिंह सजवाण,हेमा बिजल्वाण,पूजा खन्ना,अक्षिका आदि उपस्थित थे।