देहरादून I समूह ‘ग’ पदों की सीधी भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के बाद सरकार ने इस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क भी तय कर दिया है। ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों से आधा आवेदन शुल्क लिया जाएगा। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
लोक सेवा आयोग की परिधि के भीतर और बाहर होने वाली समूह ‘ग’ पदों की सीधी भर्ती में आवेदन करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों से 150 रुपये प्रति आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी की ओर से जारी आदेश के अनुसार अनुसूचित जाति, जनजाति व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये प्रति आवेदन शुल्क निर्धारित है। लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से होने वाली समूह ग पदों की भर्ती में ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों से भी 150 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया है।
बता दें कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये प्रति आवेदन शुल्क लिया जाता है। आरक्षण की व्यवस्था से पहले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी सामान्य वर्ग की तरह आवेदन शुल्क लिया जाता था।
बता दें कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये प्रति आवेदन शुल्क लिया जाता है। आरक्षण की व्यवस्था से पहले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी सामान्य वर्ग की तरह आवेदन शुल्क लिया जाता था।