थत्यूड़। एक प्रतिनिधि को सिर्फ भौगोलिक विकास की चिंता ही नहीं अपितु सामाजिक कुसंस्कृति की भी चिंता होनी चाहिए समाज को सही दिशा और दशा की ओर अग्रसर करने में भी भूमिका निभानी चाहिये जिससे कि आने वाली पीढ़ी सद मार्ग पर चलें और समाज और देश के लिए अपना उच्च सहयोग प्रदान करें अपनी समाज सुधार की सोच को धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे हैं। वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल उनकी स्वयं की ग्राम पंचायत डांडा की बेली के समस्त ग्राम वासियों ने उनके नेतृत्व में सभा कर निर्णय लिया कि ग्राम पंचायत में होने वाले किसी भी समारोह में शराब नहीं परोसी जाएगी। जनपद टिहरी के
विकासखंड जौनपुर में ग्राम पंचायत डांडा की बेली के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लिया गया यह कदम समाज सुधार में कारगर साबित होगा क्योंकि पर्वतीय क्षेत्र में शादी-विवाह बर्थडे पार्टी मुंडन संस्कार एवं अन्य प्रकार के समारोह में शराब परोसना एक संस्कृति और प्रतिष्ठा के रूप में माना जाता है लेकिन इस गलत परंपरा का प्रभाव कम उम्र के युवाओं पर पड़ता है जो कि शराब के सेवन की लत के आदी हो जाते हैं और शादी विवाह में झगड़े और क्लेश करने में भी वे पीछे नहीं होते हैं वहीं कम आमदनी वाले एवं गरीब परिवारों को असमर्थ होने के बावजूद भी इस गलत परंपरा के निर्वहन हेतु कर्जा लेकर अपने समारोह में शराब परोशनी पड़ती है मगर अब साफ तौर पर निर्णय लिया गया है कि कोई भी व्यक्ति व परिवार गांव में किसी भी प्रकार के समारोह में शराब नहीं परोसेंगे। नियम के उल्लंघन पर ग्रामवासी एवं प्रतिनिधि उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करवाएंगे एवं साथ ही साथ सम्बन्धित व्यक्ति को समारोह हेतु बहिष्कार करेंगे यह निर्णय 1 जनवरी 2020 से लागू हो चुका है। इस निर्णय की सभा हेतु जौनपुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल ग्राम प्रधान संगीता देवी दीवान सिंह बेलवाल, सतपाल बेलवाल कुलबीर सिंह बेलवाल राजेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह बलवीर सिंह शिव सिंह जीवन सिंह धनपाल सिंह अरविंद राणा टरु कमल सिंह गोविंद सिंह प्रदीप प्रधान प्रतिनिधि धनपाल बेलवाल चंद्रा देवी कमलदेई चिंता देवी कंवारी देवी अर्चना देवी गुल्लरदेई लक्ष्मी देवी एवं समस्त ग्रामवासी ग्रामपंचायत डांडा की बेली एवं टरु मौजूद थे।