Blog
समस्या : थत्यूड़ में आधार कार्ड नहीं बनने से लोग परेशान, लोगो को नापनी पड़ रही 70 किलोमीटर की दूरी
थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में लोगों को आधार कार्ड बनाने व सुधार कराने जैसे विभिन्न सेवाओं का लाभ लोगो को नहीं मिल पा रहा है।
लोगो को आधार कार्ड बनाने व सुधार कराने को 35 से 70 किलोमीटर मसूरी व देहरादून की दौड़ लगानी पड़ रही है। जिससे ग्रामीणो को समय के साथ आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
लोगाें ने बताया आधार कार्ड में सुधार के लिए परेशान होना पड़ रहा है। न तो आधार का केंद्र है जहां बन रहे हैं वहां पर बहाने बताए जा रहे हैं।
डाकघर में भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है लेकिन डाकघर में भी आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं इस संबंध में जब पोस्ट मास्टर थत्यूड़ केसर सिंह मंगवाल से जानकारी ली तो उन्होंने ने कहा कि डाकघर पर पर्याप्त स्टाफ नहीं होने के कारण व आधार कार्ड बनाने वाले संबंधित कर्मचारियों का अन्यत्र स्थानांतरण होने पर डाकघर में आधार कार्ड बनाने की सुविधा नहीं हो पा रही है।
इस अवसर उप जिलाधिकारी धनोल्टी मंजू राजपूत का कहना है कि ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में आधार कार्ड बनाने में हो रही परेशानियों को आगामी तहसील दिवस 17 अक्टूबर को जिला अधिकारी मयूर दीक्षित के समक्ष में लाकर समाधान निकाला जाएगा।