देर रात्रि को टिहरी जनपद के कोटेश्वर चौकी के समीप एक स्कूटी यूके09-6451 सड़क में स्लिप हो गई जिसमें सवार दो सगे भाइयों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल को 108 से बुराड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया स्कूटी दुर्घटना में मामचंद पुत्र सूखे उम्र 40 वर्ष निवासी मकान नंबर 28 रायपुर जिला बिजनौर यूपी हाल कोटेश्वर कॉलोनी घायल हो गया जबकि घिसमन पुत्र सूखे उम्र 48 वर्ष पता उपरोक्त की मौत हो गई।