चुनाव नतीजे दस जुलाई को घोषित किए जाएंगे। जिलों के निर्वाचन कार्यालय ने मतदान की पूरी तैयारी कर ली है। सभी जगह मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा और शाम पांच बजे तक चलेगा।
उत्तराखंड की 84 नगर निकायों के लिए वर्ष 2018 में चुनाव कराए जा चुके हैं, लेकिन श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका परिषदों में तकनीकी वजह से चुनाव नहीं हो पाए थे। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 15 जुलाई, 2019 से पहले चुनाव कराने के आदेश दिए थे।
इस पर सरकार ने तेजी दिखाते हुए चुनाव कार्यक्रम पर मुहर लगाई। इस क्रम में सोमवार को अब मतदान हो रहा है। श्रीनगर और बाजपुर दोनों ही जगह अध्यक्ष के एक-एक पद के अलावा 13-13 सभासदों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं।
श्रीनगर में 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और इनके भाग्य का फैसला 25 हजार 126 मतदाताओं को करना है। श्रीनगर से उलट बाजपुर में मतदाता थोडे़ कम हैं। यहां पर 23 हजार 113 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, लेकिन प्रत्याशियों की संख्या श्रीनगर के मुकाबले ज्यादा हैं।
यहां पर 74 प्रत्याशी चुनाव मैदान में दम भर रहे हैं। इन दो निकायों के अलावा दून नगर निगम में वार्ड संख्या 61 आमवाला तरला और ऋषिकेश नगर निगम के वार्ड संख्या तीन दुर्गा मंदिर में सभासद के एक-एक पद के लिए भी सोमवार को मतदान होने जा रहा है।
फोटो खींचने पर दर्ज होगा मुकदमा
बैठक में एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रों पर तैनात कार्मिक पूरी निष्पक्षता से ड्यूटी का पालन करें। चुनाव में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बूथ के अंदर फोटोग्राफी करने पर संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि बूथ से 100 मीटर की दूरी पर कोई भी प्रचार प्रसार सामग्री नहीं होगी। अधिकारियों और कर्मचारियों का आचरण भी पारदर्शिता का होना चाहिए।
मतदान केंद्रों पर अनावश्यक रूप से भीड़ जमा ना हो। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल मतदाता सहित अन्य लोगों को मोबाइल पर रोक लगाए, जिससे कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर बूथ के अंदर ना पहुंचे। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में बनाए गए 26 बूथों में 16 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। इन बूथों पर विशेष रूप से पुलिस बल तैनात रहेगा। मतदान को शांतिपूर्वक कराने के लिए अधीनस्थ अधिकारी सतर्कता बनाए रखे। राज्य सीमा के मार्गों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी।
मतदान सामग्री लेकर पहुंची पोलिंग पार्टियां
नगर क्षेत्र में मतदान के लिए 26 बूथ बनाए हैं, जिसमें 16 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। मतदान बूथों पर तैनात 26 पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री देकर उन्हें बूथों के लिए वाहनों से रवाना किया गया। एक बूथ पर मतदान कराने के लिए पीठासीन अधिकारी समेत चार कार्मिक तैनात रहेंगे। 26 बूथों पर 105 कार्मिक तैनात किए गए हैं।
आरक्षित तौर पर 20 कार्मिकों को रखा गया है। जरूरत पड़ने पर इन कार्मिकों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। इसके अलावा मतदान चुनाव के लिए दो प्लाटून पीएसी, 33 महिला कांस्टेबल, 131 सिपाही, 6 हेड कांस्टेबल, 27 दरोगा, एक निरीक्षक, एक सीओ सहित अन्य अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई हैं।
वही श्रीनगर में नगर पालिका चुनाव के लिए सभी 28 पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों में पहुंच गई हैं। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस गर्ब्याल ने मतदान टोलियों को श्रीनगर तहसील ऑफिस से रवाना किया। नगर पालिका श्रीनगर में आज अध्यक्ष व 12 सभासद पदों के लिए मतदान होना है। कुल 13 वार्ड में 28 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इसके लिए 28 मतदान टोली बनाई गई हैं, जबकि 5 टीमें रिजर्व में रखी गयी हैं। एक टीम में पीठासीन अधिकारी चार कर्मचारी शामिल हैं।
रविवार को तहसील परिसर में मतदान टोलियों को मतदान सामग्री देने के बाद रवाना किया गया। इस मौके पर डीएम गर्ब्याल, चुनाव प्रेक्षक हंसादत्त पांडे, रिटर्निंग अफसर एसडीएम दीपेंद्र नेगी, रिटर्निंग अफसर नगर सेवा योजन अधिकारी मुकेश रयाल, एआरओ तहसीलदार सुनील राज व एआरओ जिला पूर्ति अधिकारी जेएस कंडारी आदि मौजूद थे।