1950 में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली द्वारा अमर शहीद नागेंद्र सकलानी की स्मृति में उनके जन्म स्थान पुजार गांव सकलाना में एक सामाजिक मेले की थी शुरुआत
थत्यूड। साल 1950 में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी द्वारा अमर शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी की स्मृति में उनके जन्म स्थली स्थान पुजार गांव सकलाना में एक सामाजिक मेले की शुरुआत की गई थी प्रधान ग्राम पंचायत जाड़गांव अरविन्द सकलानी ने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते इस बार मेले का आयोजन नहीं हो पाया शहीद को सकलाना के गणमान्य व्यक्तियों ने लॉक डाउन के नियमों का पूर्ण रुप से पालन कर शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही इस मौके पर नक्सलवाद में शहीद ओमप्रकाश सकलानी को भी याद किया गया इस महामारी से संपूर्ण विश्व को निजात मिले ऐसे ही शहीद के चरणों में प्रार्थना की इस सूक्ष्म कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत जाड़गांव,प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद उत्तराखंड उपाध्यक्ष एवं प्रधान संगठन जौनपुर अरविंद सकलानी एवं पुलिस प्रशासन चौकी सत्यों से निशांत रमोला एवं राजगुरु गुसाई के सहयोग से संपन्न हुआ साथ ही शहीद नागेंद्र सकलानी के परिवार से भगवती देवी धर्मपत्नी वृक्षमानव स्वर्गीय विश्वेश्वर दत्त सकलानी के द्वारा ग्राम पंचायत के गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया गया इस मौके पर सहित नागेंद्र सकलानी के भतीजे विवेक सकलानी पूर्व क्षेत्र पंचायत गंभीर सिंह नेगी पूर्व प्रधान ओंकार सिंह पूर्व कनिष्ठ प्रमुख जौनपुर ब्लाक बुद्धि प्रसाद राममोहन गुणानंद मनोहर लाल प्रवीन नेगी मनोज सकलानी आदि लोग मौजूद थे।