थत्यूड

सकलाना की छात्रा श्वेता सकलानी ने प्रतिष्ठित नेट परीक्षा की उत्तीर्ण

AVvXsEjrBFamLBk3kV ucPk99kfd WfjqNURrZRG1fyinaYAljXKDmnKuZ0bubFIfH4 2oI2u9odF57kYEaFdlqhcW vVWG4KY5yCtz0q2Gk8S3MgkAvDaCyqTvup9qZD5hvFkrBJtCyGKnmMBBEnHRh fbSZallMyNNWUFCStrH8wGzpb25zeaJ0JJhFqIUA=s320

थत्यूड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का असर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के परिवेश में पढ़ने वाली बालिकाओं में अब दिखने लगा है इसी क्रम में टिहरी जिले के विकासखण्ड जौनपुर के अन्तर्गत अटल उत्कृष्ट शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज पुजारगाँव सकलाना की छात्रा श्वेता सकलानी ग्राम हवेली पट्टी सकलाना के द्वारा अपने प्रथम प्रयास में प्रतिष्ठित नेट परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की है इस छात्रा के द्वारा वर्ष 2016 में इंटरमीडिएट कॉलेज पुजार गाँव से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की गई इस बात की जानकारी विद्यालय के परीक्षा प्रभारी कमलेश सकलानी व विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल बिष्ट के द्वारा दी गई। उक्त उपलब्धि से विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है विद्यालय के शिक्षकों द्वारा इस बात पर खुशी व्यक्त की गई के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यापकों द्वारा किए गए प्रयासों का असर छात्र-छात्राओं में दिख रहा है इसकी सफलता से विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!