थत्यूड

संस्कृत गान प्रतियोगिता मे स० शि० मन्दिर थत्युड के छात्र देवांश प्रथम।

IMG 20210822 WA0007


रिपोर्ट – सुनील सजवाण

थत्यूड़। उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा संस्कृत भाषा के संरक्षण व संवर्धन हेतु नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रो के लिए 20 जुलाई 2021 से 19 जुलाई 2021 तक आनलाईन संस्कृतगान प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के 13 जिलो मे किसी भी विद्यालय मे पढने वाले छात्रो के लिए किया गया इस प्रतियोगिता मे जनपद टिहरी गढवाल मे सरस्वती शिशु मन्दिर थत्युड के  छात्र देवांश सजवाण ने प्रथम स्था कु० कृति विजल्वाण मार्डन स्कालर्स अकादमी चम्बा ने द्वितीय कु० नव्या राजकीय  प्राथमिक विद्यालय महड ने तृतीय व वेंदाशी सिलोडी ऑल सेंट कान्वेट नई टिहरी व मनोज राजकीय प्राथमिक विद्यालय लौणी हिन्दाव ने प्रोत्साहन स्थान  (सांत्वना पुरूष्कार) स्थान प्राप्त किया। 

संस्कृत प्रतिभा प्रदर्शन के तहत दिनांक 21 अगस्त 2021 को प्रतियोगिता का परिणाम आनलाईन कार्यक्रम के तहत सम्पन्न किया गया। 

इस प्रतियोगिता मे संस्कृत अकादमी उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 2100 रू० व ई प्रणाम पत्र द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1500 रू० व ई प्रमाण पत्र तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1000 रू० व ई प्रमाण पत्र के साथ दो सांत्वना पुरुष्कार 500 रू० व ई प्रमाण पत्र दिया जाना है। 

इस प्रतियोगिता मे कुल पुर्णाकं 175 था जिसमे 150 अंक दो निर्णायको द्वारा दिए जाने थे व 25 अंक शोशल मिडिया पर दर्शको की संख्या के आधार पर दिए जाने थे। 

जौनपुर विकास खण्ड के स० शि० मन्दिर थत्युड के छात्र देंवाश सजवाण ने प्रथम आकर जौनपुर का मान बढाया है जिस हेतु सोशल मिडिया मे लोग देंवाश को बधाई सन्देश भेज रहे हैं। 

संस्कृत गान प्रतियोगिता के जनपद टिहरी के संयोजक कृष्ण कुमार कोटनाला, सह संयोजक राहुल देव,निर्णायक  ऊषा महरा व प्रवीन चन्द विजल्वाण ने सभी प्रतिभागी व स्थान प्राप्त छात्रो को बधाई प्रेषित की। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!