रामलीला मंचन एस सजवाण प्रोडक्शन डिजिटल चेनल पर लाईव प्रसारित
थत्यूड़। पौराणिक समय से जनपद टिहरी गढवाल के विकासखण्ड जौनपुर के मुख्यालय थत्यूड मे इस वर्ष 2021 मे भी रामलीला मंचन का शुभारम्भ रामलीला धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिती थत्यूड के द्वारा रामलीला मैदान मे आयोजित किया गया है इस बर्ष भी पुरी रामलीला का मंचन एस सजवाण प्रोडक्शन डिजिटल चेनल पर लाईव प्रसारित किया जा रहा है।
प्रथम दिवस की लीला का शुभारम्भ श्री गणेश व मा जगदम्बा की आरती के दृश्य के साथ किया गया। मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार की लीला मंचन मे अयोध्या नरेश महाराज दशरथ के द्वारा भूल वश शब्द भेदी वाण का भेदन श्रवण कुमार की और किया जाता है व श्रवण कुमार की मृत्यु हो जाती है जिसके बाद श्रवण कुमार के माता पिता महाराज दशरथ को पुत्र वियोग के श्राप से श्रापित करते है।
दुसरी लीला मंचन मे रावण, कुम्भ करण व भीभिषण ब्रहमा जी की तपस्या करते है व ब्रहमा जी प्रशन्न होकर रावण को अजर अमर व शक्तिशाली कुम्भकरण को छः माह सोना व छः माह खाना जगना व भीभिषण को राम भक्ति का वरदान देते है।
तीसरी लीला कैलाश लीला मे नारद मुनी के कहने पर रावण कैलाश पर्वत को लंका मे लाने की कोशिश करता है किन्तु भगवान शिव रावण का अभिमान चकनाचुर कर देते है।
रामलीला मंचन मे श्रवण कुमार रोहित जोशी, महाराज दशरथ रामप्रकाश भट्ट, सुमन्त कमल पुजारी, रावण सन्दीप शाह विभिषण प्रवीन पंवार , कुम्भकरण कमल, शिव गौरव चमोली , पार्वती शिवांश सजवाण , मन्त्री सन्दीप राणा, नारद मुनि मुनिम प्रधान, आदी ने किया संगीत शांती प्रसाद चमोली ने दिया।
इस अवसर पर रामलीला समिती के अध्यक्ष गजेन्द्र असवाल, साज सज्जा प्रमुख हरिलाल , गुरू प्रसाद नौटियाल, हरिश नौटियाल आदी मौजुद रहे मंच का संचालन सुनील सजवाण ने किया।