वृहद विधिक सेवा शिविर में कानूनी मदद के अलावा मिला योजनाओं का लाभ
थत्यूड़ | टिहरी जिले के तहसील धनोल्टी की ग्राम पंचायत रौतू की बेली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से एक वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज रौतू की बेली में जिला न्यायाधीश कुमकुम रानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें न्यायिक अधिकारियों द्वारा कानूनी जानकारियां दी गई एवं विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगवाकर विभागीय जानकारियां एवं सेवाएं प्रदान की गई। कार्यक्रम में राहुल कुमार श्रीवास्तव,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,टिहरी गढ़वाल,संदीप कुमार, सिविल जज सीनियर डिवीजन,टिहरी गढ़वाल,अशोक कुमार ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजेश कुमार अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन,भूपेंद्र सिंह सिविल जज जूनियर डिविजन नरेंद्र नगर, राजपाल मियां ,सचिव जिला बार एसोसिएशन,वीरेंद्र रावत डीजीसी क्रिमिनल आदि द्वारा न्यायिक जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं जनता को कानूनी अधिकार एवं अन्य महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी।
शिविर में जिला विधिक सेवा विकास प्राधिकरण ,श्रम विभाग, ग्रामीण विकास विभाग ,पंचायती राज विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग ,जिला उद्योग केंद्र नरेंद्र नगर ,पशुपालन विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग ,राजस्व विभाग ,कृषि विभाग ,उद्यान विभाग ,विद्युत विभाग ,लोक निर्माण विभाग, वन विभाग ,जल संस्थान ,आजीविका परियोजना आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय जानकारियां एवं सेवाएं प्रदान की।इस दौरान श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को सिलाई मशीन उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को स्प्रे मशीन व रसायन बनाने हेतु ड्रम वितरण कृषि विभाग द्वारा निशुल्क बीज वितरण समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों को यंत्रों का नि:शुल्क वितरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों को दिव्यांग प्रमाण पत्र ,परिवार रजिस्टर की नकल ,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि प्रमाण पत्र जारी किए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक पेंशन योजना के आवेदन स्वीकार किए गए।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख जौनपुर, कुंवर सिंह पवार,तहसीलदार धनोल्टी मंजू राजपूत, खंड विकास अधिकारी जेएस बर्थवाल, जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी ,जिला उद्योग केंद्र नरेंद्र नरेंद्र नगर के प्रबंधक सीबी आजाद, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमल कांत यादव ,बाल विकास परियोजना अधिकारी सैला सेमवाल परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विकास विभाग डॉ आशुतोष रेंज अधिकारी मनमोहन बिष्ट ,प्रधान रौतू की बेली कविता रावत ,प्रधान ब्रह्मसारी पृथ्वी सिंह रावत ,प्रधान फेड़ी-किमोड़ा रणवीर सिंह,प्रधान अलमस उपेंद्र सिंह ,क्षेत्र पंचायत सदस्य जयपाल कैरवाण, मंडल अध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र राणा सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सैनी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया।