थराली
तहसील स्थित एक मात्र पेट्रोल पम्प से बुधवार को 1 बजे के बाद तेल न मिलने के कारण ग्राहकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट–गिरीश चंदोला
थराली। तहसील स्थित एक मात्र पेट्रोल पम्प से बुधवार को 1 बजे के बाद तेल न मिलने के कारण ग्राहकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। लेकिन पेट्रोल पंप ठीक न होने के कारण लोगो को वाहनो में बिना तेल भरे ही वापस जाना पड़ रहा है।
पंप संचालक का कहना है। की विधुत फाल्ट के चलते पेट्रोल पंप की मशीन का एस एम पी एस काल्ड साल्ट सर्किट होने के कारण मशीन नही चल पा रही है। काल्ड को रिपेयर के लिये भेजा गया है। जैसे ही काल्ड रिपेयर हों के आयेगा पेट्रोल पंप से तेल की आपूति शुचारु की जायेगी