थत्यूड

शिक्षा विभाग के लिए प्रेरणास्रोत हैं डॉ सोनी।

WhatsApp%2BImage%2B2020 01 11%2Bat%2B12.41.00%2BPM
थत्यूड़: विद्यालय व छात्रहितों के लिए राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) टिहरी गढ़वाल में प्रवक्ता भूगोल व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के कार्य हमेशा दूसरों के लिए प्रेरणादायक रहे हैं। बाइस सालों से विद्यालय व छात्रो के लिए समर्पित डॉ सोनी शिक्षा विभाग व शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं उनके व्यक्तिगत प्रयासों से दान स्वरूप राइका मरोड़ा को दो कम्प्यूटर, एक जनरेटर, छात्रों के लिए विद्यालय परिसर में पच्चीस सौ लीटर की पानी की पाइप लाइन सहित टंकी बनवाने (जिसमे चार बच्चे एक साथ पानी पी सकते हैं), छात्रो को बैठने के लिए कुर्सिया उपलब्ध कराना, विद्यालय परिसर के लिए चारदीवारी हेतु तारो की व्यवस्था व विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाने के साथ शतप्रतिशत परीक्षाफल दिया है इसी सृखला में उन्हें एक उपलब्धि और मिली हैं। समाजसेवी मयंक चावला, मंजू चावला, वरदान चावला व वंशिका चावला ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को एचपी कंपनी का एक लेजर फोटो स्टेट प्रिन्टर मशीन सप्रेम भेंट किया हैं।
WhatsApp%2BImage%2B2020 01 11%2Bat%2B12.41.00%2BPM%2B%25281%2529
         पर्यावरणविद डॉ सोनी ने समाजसेवी मयंक चावला का अभिवादन करते हुये कहा उनका सहयोग मुझे छात्रहित में हमेशा से मिला है पिछले शिविर में उन्होंने छात्रों को कम्प्यूटरी शिक्षा से जोड़ने के लिए दो कम्प्यूटर दान स्वरूप दिए और इसबार के शिविर में एक लेजर फोटो स्टेट प्रिंटर मशीन दिया हैं ऐसे व्यक्ति जो कल के समाज निर्माताओं के भविष्य के बारे में सोचते हैं मयंक चावला जैसे बहुत कम लोग है मेरे विद्यालय के छात्रहितो में दिए उनके सहयोग का मैं हृदय से अभिवादन करता हूं।
      बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में कार्य कर रहे मदनमोहन सेमवाल ने कहाकि पर्यावरण व छात्रहितों में हमेशा से समर्पित डॉ सोनी सकलाना पट्टी के लिए एक रत्न मिले है उनके कार्य करने का जुझारूपन मैने देखा हैं हमने कई बार एक साथ मिलकर कार्य किये है मेरा उन्हें पूर्ण सहयोग रहेगा। विद्यालय को मंजू चावला, मयंक चावला, वरदान चावला, वंशिका चावला ने लेजर प्रिंटर भेंट स्वरूप दान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!