थत्यूड़ : संस्कृति लोक कॉलोनी ब्राह्मणवाला निवासी पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी जो व्यवसाय से शिक्षक हैं और वर्तमान में राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) टिहरी में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत हैं। उनके द्वारा चलाया जा रहे मेरा पेड़-मेरा दोस्त की पहल रंग लाने लगी हैं। मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मण्डल महाबीर सिंह बिष्ट ने मंडल के समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीदेव सुमन दिवस पर गढ़वाल मण्डल के समस्त माध्यमिक, प्राथमिक, शासकीय, अशासकीय व पंजीकृत विद्यालयों में प्राधानाचारियों के माध्यम से “मेरा पेड़-मेरा दोस्त” की पहल के तहत सघन पौधारोपण कर अभियान को सफल बनाया जाय।
पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी का कहना है कि मेरा कार्य व्यक्तिगत स्वार्थो से ऊपर उठकर प्रदेशहित में हैं। पर्यावरण व पौधारोपण के प्रति जन जन को जागरूक व प्रेरित कर भावनाओं से पौधों का रोपण दोस्त या मित्र के रूप में किया जाय जिसके लिए मैंने मेरा पेड़-मेरा दोस्त व मेरा वृक्ष-मेरा मित्र की पहल को संचालित किया है। डॉ सोनी कहते है मैं मंडलीय अपर निदेशक मा0शि0 महाबीर सिंह बिष्ट का हृदय से आभार व्यक्त करता हु उन्होंने मेरी पहल को गढ़वाल मण्डल के समस्त शिक्षण संस्थाओं तक पहुचाया हैं और उनका मुझे समय समय पर भरपूर सहयोग मिलता हैं ऐसे उच्च सोचवाले अधिकारियों की वजह से वृक्ष मित्र अभिनय के तहत चलाया जा रहा मेरा पेड़-मेरा दोस्त की पहल आज जन जन की चाहत बनी हैं।