थराली

शिक्षकों के अंतर्कलह से छात्राओं का भविष्य खतरे में

WhatsApp%2BImage%2B2019 07 06%2Bat%2B5.33.13%2BPM
संवाददाता—गिरीश चंदोला

थराली में 2 अध्यापिकाओं के कारण बच्चो का भविष्य अंधकार की और जाते नजर आ रहा है। शिक्षा का मंदिर  आजकल शिक्षिकाओं के आपसी क्लेश के चलते विद्यालय की शिक्षा पटरी से उतरती नजर आ रही है। 

आखिरकार उच्चाधिकारी इन अध्यापिकाओं पर विभागीय कार्यवाही क्यों नही कर रहे है। 

राजकीय बालिका इंटर कालेज थराली इन दिनों सुर्खियों में चल है। इन दिनों 12 वीं पास बालिकाएं और उनके अभिभावक लगातार टीसी के लिए चक्कर काट रहे हैं।

1 जुलाई से विद्यालय खुलने के बाद से ही छात्राएं लगातार विद्यालय ओर छात्राओं के अभिभावक खंड शिक्षा कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।


छात्राओं को 12 वी के बाद अन्यत्र प्रवेश के लिए टीसी  की आवश्यकता है। और बीए बीएससी सहित व्यावसायिक पाठ्यक्रमो के लिए विश्वविद्यालयो द्वारा प्रवेश की तिथियां भी निर्धारित रखी जाती हैं।ऐसे में टीसी समय पर न मिलने के कारण छात्राओं का भविष्य खतरे में है।दरसल राजकीय बालिका इंटर कालेज थराली में वर्तमान में प्रधानाचार्य पद रिक्त चल रहा है।


 विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मनीला जोशी ने बताया कि उनके द्वारा प्रभारी प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार छोड़ दिया गया है।पूछे जाने पर उन्होंने बिना किसी अध्यापिका का नाम लिए हुए बताया कि उनके  विद्यालय में लंबे समय से इंटरमीडिएट स्तर पर प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं।


 जिन पर उनके द्वारा व्यवस्था पर सम्बन्धित विषय की जानकारी रखने वाले शिक्षकों को छात्रहित में विषय पढ़ाने के लिए कहा जाता है।लेकिन कई अध्यापिकाएं इस सुझाव को सिरे से खारिज कर देती हैं।ओर उनके निर्देशो का कोई पालन नहीं किया जाता है ,जबकि विद्यालय में यदि कोई कक्षा खाली रहती है।


तो पूरी जवाबदेही प्रधानाचार्य की रह जाती है उन्होनें कहा कि इस विषय में उनके द्वारा कई बार खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्य शिक्षा अधिकारी तक पत्राचार किया जा चुका है लेकिन अभी तक किसी भी नियमित प्रधानाचार्य की नियुक्ति नहीं हो सकी है। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनके पास प्रधानाचार्य को कोई अतिरिक्त प्रभार नहीं है जिस कारण छात्राओं की टीसीपर  हस्ताक्षर नहीं हो सके हैं।

वही इस पूरे प्रकरण पर खंड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल ने जवाब देते हुए कहा कि इससे पूर्व प्रधानाचार्य का प्रभार संभाल रही मनीला जोशी ने प्रधानाचार्य का पद संभालने से मना कर दिया है लिहाजा उनके द्वारा वरिष्ठता श्रेणी के आधार पर मीना पुंडीर प्रवक्ता अंग्रेजी को प्रधानाचार्य पद की जिम्मेदारी दी गई है।


 और जल्द ही छात्राओं को टीसी प्राप्त हो सकेंगी,वही विद्यालय में चल रहे शिक्षिकाओं के अंतर्कलह पर खंड शिक्षा अधिकारी थराली ने जवाब देते हुए कहा कि उनके पास व्यायाम शिक्षिका लक्ष्मी रौथाण के विरुद्ध शिकायत मिली है। साथ ही विद्यालय की अन्य शिक्षिका हेमलता देवराड़ी द्वारा भी विद्यालय की दो शिक्षिकाओं लक्ष्मी रौथाण और मधु फ़र्श्वान के विरुद्ध मानसिक शोषण के शिकायती पत्र प्राप्त हुए हैं ।

जिन्हें उनके द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया जा चुका है ,खंड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल ने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली द्वारा उन्हें दोनों शिक्षिकाओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
WhatsApp%2BImage%2B2019 07 06%2Bat%2B5.33.13%2BPM%2B%25283%2529


क्या कहते हैं।अभिभावक 
वहीं इस पूरे प्रकरण पर अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर अपने पाल्यो की टीसी के संदर्भ में बातचीत की ,अभिभावकों ने कहा कि 12 वी पास करने के बाद बिना टीसी के उनके बच्चो का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

जबकि कई विद्यालयों में प्रवेश की तारीख निकलती जा रही है लेकिन शिक्षिकाओं के अंतर्कलह के चलते उनके बच्चो का भविष्य अधर में लटका हुआ है 
खंड शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करने वाले अभिभावकों में हरीश भारद्वाज, कुंदन सिंह नेगी,ओर अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश पुरोहित ,गंभीर सिंह रावत शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!