शिंका एग्री प्राइवेट लिमिटेड के तत्वधान में सहकारिता समिति खेड़ा के द्वारा थत्यूड़ में जल्द खुलेगी मंडी।
थत्यूड़ मे मंडी खोलने से किसानों को मिलेगा फायदा
किसानो को अब नहीं लगनी पड़ेगी देहरादून विकास नगर व मसूरी की दौड़
थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ मे शिंका एग्री प्राइवेट लिमिटेड के तत्वधान में बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति खेड़ा के द्वारा मंडी की स्थापना की जा रही है। शिंका एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कैप्टन ए चौधरी ने कहा कि मंडी में किसानों के विभिन्न प्रकार के उत्पाद सब्जी फल को किसानों से देहरादून व विकास नगर ऋषिकेश की मंडियों के रेट के हिसाब से सब्जी फल खरीदा जाएगा। काश्तकारों को उनकी सब्जी फल का भुगतान नगद व चेक के द्वारा तथा ऑनलाइन भी किया जाएगा। साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह परमार ने कहा कि थत्यूड़ मैं मंडी खोलने से किसानों को इसका सीधा फायदा मिलेगा और उन्हें देहरादून विकास नगर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी और किसानों को उनके उत्पाद का अच्छा दाम मिलने से किसानों को अच्छी आय मिलने लगेगी। इस अवसर पर साधन सहकारी समिति सचिव रमेश वैद्य सोबत रावत सुमेर चंद पंवार बचन सिंह पवार जगमोहन सिंह बिष्ट बचन सिंह रावत अमित असवाल आदि लोग उपस्थित थे।