थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड के गरखेत में नौगांव स्पोर्ट क्लब के तत्वधान में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्रिकेट मैच का शुभारंभ भद्धराज मंदिर समिति एवं भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने रिबन काटकर किया साथ में विशिष्ट अतिथि सिद्ध हमारी पाठशाला गरखेत के प्रधानाध्यापक कन्हैया राणा प्रधानाध्यापक पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र रावत बबलु गुसाईं ग्राम पंचायत कुदाऊं के प्रधान प्रतिनिधि सोबत गुसाईं ग्राम पंचायत बुराड़ी के प्रधान हरिदास गंभीर गुसाई पहुंचे तीसरे दिन का प्रथम मैच दबंग चडोगी और आर सी द्वारगढ़ के बीच खेला गया’ जिसमे दबंग चडोगी विजयी रहा। दूसरे मुकाबले में रघुनाथ क्लब बिरोड ने जे.पी. एल. बेल को सिकस्त दी नागटिब्बा क्लब नैग्याणा ने भद्धराज क्लब कोड़ी और कविराज क्लब खैराड़ ने क्रीड़ा समिति टकारना को पराजित किया।
बतौर मुख्यअतिथि पंहुचे राजेश नौटियाल ने अपने सम्बोधन में आयोजक समिति को सफल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ और तंदरुस्त रखने के लिए और शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्त्व है। नौटियाल ने कहा कि हमारे क्षेत्र के प्रतिनिधियों को राजनैतिक गतिरोधों को भूलकर गांव, समाज और क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए राजनैतिक विचारधारा भिन्न- भिन्न हो सकती है। पर विकास की कोई विचारधारा नहीं होती चाहिए कार्यक्रम में समिति के संरक्षक आनंद गुसाईं मनोज पंवार ,अध्यक्ष राजेश वर्मा जी सचिव राकेश दीपक पंवार, संचालक संजय रावत, संजय गुसाईं, नवनीत बिजल्वाण अनिल रावत, राकेश रावत व् अन्य सदस्य उपस्थित रहे।