भवान नगुण मोटर मार्ग के भाल गांव में आबकरी विभाग की टीम ने पकड़ी चंडीगढ़ ब्रांड की शराब
थत्यूड़। जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जौनपुर में शराब माफियाओं द्वारा क्षेत्र में चंडीगढ़ ब्रांड शराब की सप्लाई जोरों पर चल रही थी जिस पर आबकारी विभाग टिहरी द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियान चलाया गया जिसमें विभाग द्वारा भवान नगुण मोटर मार्ग के भाल गांव में दलवीर सिंह पुत्र मदन सिंह काटल भाल के होटल व घर पर छापा मारा गया जिसमें करीब 23 पेटियां शराब की पकड़ी गई जिसमें कुल 228 बोतल तथा 192 पव्वे चंडीगढ़ ब्रांड शराब पकड़ी गई जिसका बाजारी मूल्य ₹175000 बताया गया है आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया की अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया चंडीगढ़ शराब का मेन तस्कर पूलम सिंह मोरियाना वाले द्वारा क्षेत्र में सप्लाई की जाती थी तस्कर पूलम सिंह अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में दबिश दी जा रही है। अभियान दल के आबकारी उप निरीक्षक भजन सिंह चौहान मदन सिंह चौहान हेड कांस्टेबल आशीष उनियाल आनंद सिंह दीपक रतूड़ी एवं सूरज शेखर आदि लोग अभियान में मौजूद थे।