उत्तराखंड

स्कूल के छात्र दोस्त बनाकर लगाएं पौधे: पर्यावरणविद डॉ सोनी।

WhatsAppImage20190611at53

थत्यूड़ – पेड़ो को मित्र बनाकर उन्हें जीवित रखने के लिए कल के प्रदेश के भविष्य, स्कूली छात्रों में  पेड़ो के प्रति मित्रता की भावनाओं को जागृत कर उनके संरक्षण के सम्बंध में पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक ज्योति यादव से मिले और सुझावा दिया कि पर्यावरणीय असंतुलन कारकों से  कल के भविष्य निर्माता नौनिहाल बच्चे, स्कूलों के छात्र भी प्रभावित होंगे क्योंकि कल इन्होंने ही वैज्ञानिक, अविष्कार, अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी बनना हैं इन छात्रों में अच्छी सोच विकसित कर समाज को शिक्षित, सुसज्जित व संवृद्धि बनाया शिक्षक का प्रथम दायित्व हैं। हमारा उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए पेड़ो का संरक्षण एक दोस्त के रूप में होना चाहिए। इस सम्बंध में डॉ सोनी ने विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक से अनुरोध किया कि उत्तराखंड के समस्त माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में इस वर्षात में पौधारोपण “मेरा पेड़-मेरा दोस्त” योजना के तहत किये जाय ताकि छात्र दोस्त के रूप में एक पौधा लगाएगा और उसका परवरिश भी वह दोस्त या मित्र के रूप में करेगा। उन्होंने ने कहा मैं शिक्षा विभाग का एक अंग हु शिक्षक होने के नाते “मेरा पेड़-मेरा दोस्त” योजना मेरा न होकर शिक्षा विभाग के माध्यम से संचालित करने की मांग की हैं। महानिदेशक ज्योति यादव ने डॉ सोनी के कार्यो की सराहना करते हुए सुझाव को संचालित करने का आश्वासन दिया है। महानिदेशक से मिलने पर पर्यावरणविद डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी ने ज्योति यादव को फूलों के गुलदस्ते के बजाय तुलसी का पौधा देकर अभिनंदन किया तथा साथ ही “मेरा पेड़-मेरा दोस्त” की योजना को विद्यालयों में संचालित करने का सुझाव निदेशक को भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!