ताज़ा ख़बर

गांधी सम्मान समारोह ।

WhatsApp%2BImage%2B2019 07 27%2Bat%2B11.31.36%2BAM
संवादाता ——– गिरीश चंदोला
सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र गोपेश्वर एवं जागो हिमालयन लोक कल्याण समिति थराली द्वारा संयुक्त रूप से गांधी 150 सम्मान समारोह का आयोजन राइका थराली में किया गया। समारोह में पर्यावरण , शिक्षा, एवं समाज कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाले 5 लोगो को सम्मानित किया गया। इस वर्ष का केदार सिंह रावत पुरूष्कार भी वितरित किया गया। सामारोह के दौरान पर्यावरण कार्यकर्ता सोनी द्वारा मुख्य अतिथियों को वृक्ष भेंट कर सम्मानित किया गया। 
राजकीय आर्दश इंटर कॉलेज थराली के मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमो की श्रृंखला में  बज्वाड की कुंती देवी को समाजिक कार्यक्रम के लिए नेल ढालू के वन पंचायत सरपंच महिपाल सिंह रावत, बद्रीनाथ वन प्रभाग थराली के रेंज अधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट एवं वन प्रभाग देवाल के त्रिलोक बिष्ट को पर्यावरण के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग करने के लिये एवं मानवेंद्र सिंह रावत को शिक्षा एवं रेडक्रास सोसायटी के साथ बेहतर कार्य करने के लिये गांधी 150 सम्मान से सम्मानित किया गया।  सम्मान में अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इससे पूर्व विकासखंड थराली के राजकीय इंटर कॉलेजो में कराई गई चित्रकला प्रतियोगिता जिसका विषय गांधी के सपनो का भारत था में दिब्या, कल्पना एवं देवांश बिजल्वाण को क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरूष्कारो से एवं निबंध प्रतियोगिता जिसका विषय 21वीं सदी और गांधी में दीपा गडिया, प्रियंका एवं रीना को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूष्कारो से सम्मानित किया गया। पुरूष्कार विजेताओं को क्रमश: 5000, 3000 एवं 2000 रूपयो की धनराशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। पर्यावरण क्षेत्र के प्रसिद्घ चिपको आंदोलन के दौरान पिंडर घाटी में आंदोलन में शामिल गायित्री देवी को इस वर्ष का केदार सिंह रावत स्मृति सम्मान से सम्मनित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने महात्मा गांधी के जीवन एवं उनके विचारो को आज भी प्रासांगिक बताते हुये अपने जीवन में अपनाने की बात कही। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्षा दीपा भारती , विद्यालय के प्रधानाचार्य लालमणी आजाद, वृक्ष मित्र एडवोकेट सोनी, गांधीवादी विचारक मुरारीलाल, पूर्व प्रधानाचार्य एनआर थपलियाल, नरेंद्र लाल, एलपी थपलियाल, आरसी पंत, सीपीबी के ओमप्रकाश भट्ट, विनय सेमवाल, मंगला कोठियाल, जागो हिमालयन के मनोज, अभिषेक, सुभाष पिमोली, मोहन गिरी, गिरीश चंदोला, विनोद चंदोला, नरेंद्र भारती, खीमानंद खंडूरी, मनोज जोशी, सत्यादेव नौटियाल, कविता सती, आबिदा खान, सारिका गर्ग, एमपी यादव, एमएस फरस्वाण, सुशीला नेगी,  दिनेश चंद्र परिहार, एमएस रावत, सीपी देवराडी, आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन मनोज बिजल्वाण द्वारा किया गया।

WhatsApp%2BImage%2B2019 07 27%2Bat%2B11.31.37%2BAM

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!