पौडीं गढवाल

शर्मनाक: नाबालिग से छेड़छाड़ करने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

AVvXsEjlwPezva xW0vYDscdwPbowC pgKeuyVEAIAma gARjpR UgwBnqt1ObYa7zeEbVrwNdelXHijuXRYTh7VJ 9WWO1xWVXuU3VGcFzCiR 1gJGUzwj 3XIM1 1oFcum rGsi5isHqtKrczvC5FBZ TYL9rL2psC glOqL2HetItrbb3BEYg iq1dSh5A=s320

पौड़ी में राजस्व विभाग ने एक ग्राम प्रधान के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है मामला पौड़ी तहसील का है जहां ग्राम प्रधान प्रमोद रावत के खिलाफ एक नाबालिका से छेड़छाड़ के आरोपो पर ग्राम प्रधान पर राजस्व टीम ने मुकदमा दर्ज किया है बताते चले कि चंद दिनों पहले ही नाबालिका छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी जिस पर नाबालिक छात्रा के घायल परिजनों ने ग्राम प्रधान पर उनके साथ मारपीट करने आरोप भी लगाए थे जिस पर जिलाधिकारी ने इस गम्भीर मामले पर राजस्व विभाग को कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए  थे जिस पर अब राजस्व विभाग ने ग्राम प्रधान पर पाक्सो एक्ट की धाराओं के साथ ही हिंसा के आरोपो में मुकदमा दर्ज कर लिया तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के साथ ही मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जिस पर एफआई की कॉपी न्यायालय को भेज दी गई है वहीँ अब अभियक्त ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!