विकास खण्ड जौनपुर टिहरी गढ़वाल के समस्त जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 कक्षा 6 में प्रवेश हेतु समस्त परीक्षार्थियो को सूचित किया जाता है कि दिनांक 29-04-2023 (शनिवार) को समय प्रातः 11:30 से 1:30 बजे तक रा०इ०का० थत्यूड़ मे आयोजित होनी है। प्रधानाचार्य एसके सहगल ने जानकारी देते हुए कहा की प्रवेश पत्र परीक्षार्थी स्वयं डाउनलोड कर साथ लेकर आयें। अतः सभी परीक्षार्थी प्रातः 9:00 बजे तक परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। साथ ही मास्क, सैनिटाइजर, दफ्ती (गत्ता) व नीला बाल पैन साथ लेकर आयें।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु लिंक :- https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Admin Card/Admin Card है।