नई टिहरी
शतप्रतिशत ग्रामों को “खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ)” करने पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद टिहरी को किया पुरुस्कृत
जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा जिला प्रशासन की पूरी टीम को दी बधाई
टिहरी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद के शतप्रतिशत ग्रामों को “खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ)” करने पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद टिहरी को पुरुस्कृत किया गया।
कैबिनेट मंत्री/ जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। जनपद टिहरी से परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार द्वारा पुरुष्कार प्राप्त किया गया l
सरकार द्वारा जनता के हित में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, इसमें एक ओपन फेफिकेशन फ्री (ओडीएफ) योजना भी है। देश को साफ, स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर लिए गए संकल्प एवं इस दिशा में शुरू किए गए “स्वच्छ भारत मिशन” अभियान के तहत खुले में शौच करने वाले प्रत्येक घर में शौचालय की सुविधा दी गई तथा लोगों को शौच के लिए उसी का प्रयोग करने पर बल दिया गया। शौचालय बनाने के लिए सरकार द्वारा मौद्रिक मदद दी गई, इसके फायदे और नुकसान की जानकारी दी गई तथा इसके उपयोग के लिए जागरूक किया गया।