उत्तराखंडथत्यूड

वैश्विक महामारी के संकट में संपूर्ण संसार को राह दिखाता देश का एक छोटा सा गांव,पुजार गांव

WhatsApp%2BImage%2B2020 04 18%2Bat%2B4.25.41%2BPM
हम भूख को सहन करते हुए भूखे को भोजन देना ना भूलें।
हम संकट और दुख की घड़ी में सेवा का भाव ना भूलें।। 

थत्यूड़। यह पंक्तियां है महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं विश्व विख्यात पर्यावरणविद विश्वेश्वर दत्त सकलानी आज वैश्विक महामारी के संकट में इन्हीं पंक्तियों को आदर्श मानते हुए इसी ऐतिहासिक गांव के प्रधान अरविंद सकलानी की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ग्राम पुजार गांव सकलाना टिहरी


देखिये यह वीडियो

 गढ़वाल उत्तराखंड के निवासियों द्वारा ₹51000 का योगदान जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल को सौंपा गौरव तल है कि अपने गौरव सील इतिहास समृद्ध परंपरा सामाजिक सामजस्य एवं जन चेतना के अनेक क्रियाकलापों के अग्रणी पुजार गांव का देश में स्वतंत्रता के समय से ही अपनी अहम भूमिका निभाई है स्वतंत्रता आंदोलन में अमर शहीद नागेंद्र

WhatsApp%2BImage%2B2020 04 18%2Bat%2B3.18.34%2BPM%2B%25281%2529
 दत्त सकलानी का बलिदान विनोबा भावे के भूदान आंदोलन में भूमिहीनों को जमीन दान उत्तराखंड मध्य निषेध आंदोलन चिपको आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका भारतीय सेना में अपने शौर्य एवं पराक्रम बंगाल की भुकमारी में योगदान 1962,1965 एवं 1971 युद्ध के समय अपना योगदान पर्यावरण संरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर संपूर्ण संसार को एक राह दिखाइए एवं नक्सलवाद में शहीद हुए आइटीबीपी जवान शहीद ओमप्रकाश सकलानी का भी वर्तमान समय का एक इतिहास रहा है अपनी इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस वर्तमान महामारी के संकट में जूझने में अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने पुनः एक बार पुजार गांव ने बढ़-चढ़कर इस मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है साथ ही अपने महान देश के समस्त गांव को भी आह्वान किया है कि हम मिलजुल कर एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी अपनी नैतिक एवं राष्ट्रीय जिम्मेदारी का निर्माण करें संभवत यह पहल समाज के एक प्रेरणा स्रोत बनेगी तथा समय रहते हम इस महामारी पर नियंत्रण पा सकेंगे ग्राम प्रधान अरविंद सकलानी एवं उप प्रधान नवीन सकलानी की सक्रियता से एक छोटी सी
%25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B6%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2595%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2580%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A3%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%2B%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B9%2B%25E0%25A4%25A6%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2596%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B6%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%258F%25E0%25A4%2595%2B%25E0%25A4%259B%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%259F%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25B5%252C%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25B5.
सहयोग राशि 51 हजार रुपए एकत्र कर समस्त ग्राम वासियों ने लोक डॉन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए उप जिला अधिकारी धनोल्टी एवं तहसीलदार धनोल्टी को गांव में आमंत्रित कर ड्राफ्ट के माध्यम से जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल को प्रदत की गई इस कार्य को संपन्न कराने में समस्त प्रवासी गांव वासियों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया जिसमें पूर्व प्रधान भूदेव सकलानी प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी अमिताभ सकलानी मनोज सकलानी एवं समस्त ग्राम वासियों का रहा जिसमें उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार के द्वारा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग हेतु धन्यवाद किया गया एवं ग्राम पुजार गांव को अन्य ग्राम वासियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत कहा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!