खेलताज़ा ख़बर

वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ने उतरेंगे विराट कोहली, दूसरा वनडे आज

1558342302
पोर्ट ऑफ स्पेन: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच में एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम करने से महज 19 रन दूर हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के नाम ये रिकॉर्ड पिछले 26 सालों से दर्ज है। वहीं विराट कोहली कैरिबियाई टीम के खिलाफ 33 पारियों में इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। रविवार को यदि विराट बल्लेबाजी करते हुए 19 रन के आंकड़े को पार कर लेते हैं तो वो मियांदाद के विश्व रिकॉर्ड को 30 पारी के बड़े अंतर तोड़ देंगे।
जावेद मियांदादमियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे पारी 26 साल पहले 1993 में खेली थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 पारियों में 1930 रन बनाए थे। मियांदाद ने ये रिकॉर्ड कैरेबियाई टीम के खिलाफ तब बनाया था वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की दुनियाभर में तूती बोलती थी। पाकिस्तान के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 1975 से 1993 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 मैच खेले जिसकी 64 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 33.85 की औसत और  63.78 के स्ट्राइक रेट से 1930 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 12 अर्धशतक निकले। कैरेबियाई टीम के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 100 रन रहा था। 

बन सकते हैं विंडीज के खिलाफ पहले 2 हजारी  

विराट कोहली यदि पोर्ट ऑफ स्पेन में बड़ी पारी खेलने में सफल होते हैं तो वो वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में 2 हजार रन के आंकड़े को पार करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। इस आंकड़े से वो 88 रन दूर हैं। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अबतक कुल 34 मैच खेले हैं जिसकी 33 पारियों में उन्होंने 70.81 के शानदार औसत और 96.27 के स्ट्राइक रेट से 1912 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 10 अर्धशतक भी निकले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 157* रन की है जो उन्होंने पिछले साल विंडीज टीम के भारत दौरे पर हैदराबाद में खेली थी। विराट इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 2 हजार रन के आंकड़े को पार कर चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 46 पारियों में 2220 रन बनाए हैं। 


विराट इस रिकॉर्ड को गुयाना में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भी अपने नाम कर सकते थे। लेकिन मैच में बारिश के कारण महज 13 ओवर का खेल हो सका। ऐसे में इसके लिए विराट को एक और मैच का इंतजार करना पड़ा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!