- विश्व विकलांगता दिवस 2023 की थीम के बारे में विस्तार से समझाया गया
- रैली ब्लॉक मुख्यालय से थत्यूड़ बाजार होते हुए डीआरसी केंद्र ढाणा पहुंची
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में रविवार को विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष में संवेदना प्रोजेक्ट ढाणा के द्वारा ब्लॉक मुख्यालय से थत्यूड़ बाजार होते हुए डीआरसी केंद्र ढाणा तक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें दिव्यांग जनों के अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय से आए दिव्यांग स्कूली छात्र- छात्राओं के द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण,नाटकों के माध्यम से लोगों को मंत्र मुक्त किया जिस पर लोगों ने खूब तालियां भी बटोरी। विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र- छात्राओं को संवेदना प्रोजेक्ट के द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।
संवेदना प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार एवं सुशील थपियाल के द्वारा विश्व विकलांगता दिवस 2023 की थीम के बारे में विस्तार से समझाया गया जिससे समस्त दिव्यांगजन अपने अधिकारों को जान सके।
कार्यक्रम में वीरू थापा, नरेश रतूड़ी, विजय रतूडी, गमेश्वर डालिया, मुनीम दास, जसपाल भंडारी, वीरेंद्र गौड़, जयेंद्र नेगी, अमन, मुक्ता, एथर, दाऊद, ईतना, ममता थापा, ममता मेहर, बबीता, कुसुम चौहान, सुषमा देवी, कविता पुंडीर, लक्ष्मी, रंगीत पवार, लक्ष्मी मैहर एवं समस्त दिव्यांग जनों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया।