उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

थत्यूड़ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतपाल सिंह साहनी को दी विदाई

WhatsApp%2BImage%2B2019 11 19%2Bat%2B5.19.18%2BPM
थत्यूड़। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतपाल सिंह साहनी के स्थानांतरण होने पर कॉलेज के समस्त स्टाफ और छात्र छात्राओं ने कॉलेज में प्राचार्य को दी विदाई आपको बता दें कि प्राचार्य सतपाल सिंह साहनी 3 जून 2017 से  राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में प्राचार्य के पद कार्यरत थे।और 19 नवंबर 2019 को उनका स्थानांतरण रायपुर पीजी कॉलेज देहरादून में हो गया। 
WhatsApp%2BImage%2B2019 11 19%2Bat%2B5.19.18%2BPM%2B%25281%2529

इस अवसर पर प्राचार्य सतपाल सिंह साहनी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सभी लोग संयम अनुशासन व शिष्टाचार को अपने जीवन में अपनाएं और अपना मुख्य उद्देश्य पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें साथ ही उन्होंने विद्यालय के समस्त कर्मचारियों से अपील कि है कि हमें जो जिम्मेदारी सौंपी जाती है उसको पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाना चाहिए। इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार संदीप कश्यप संगीता कैंतूरा शशिवाला उनियाल पंकज पांडे छात्रसंघ अध्यक्ष नीता बिष्ठ छात्र संघ महासचिव लक्ष्मण दास महावीर प्रसाद तेग सिंह  आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!