मैनचेस्टर: भारत पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले को लेकर बहुत हो हल्ला मचा और दोनों के बीच रविवार को हुई भिड़ंत में विराट सेना ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए 89 रन के अंतर से बाजी मार ली और पाकिस्तान को विश्व कप में भारत के खिलाफ लगातार सातवीं बार हार का मुंह देखना पड़ा। भारत-पाक मुकाबले के बीच कई तनावपूर्ण लम्हे देखने को मिले। लेकिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इनके बीच एक ऐसा काम किया जिसकी पाकिस्तान में तारीफ हो रही है।
विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेल भावना का परिचय दिया। उनके मैच के दौरान पाकिस्तान के बांए हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज के साथ किए व्यवहार पर अनायास ही लोगों की नजर पड़ गई इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया में विराट कोहली की इस बात के लिए तारीफ भी की। यह वाकया तब हुआ जब विराट रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंदबाजी करने के बाद फॉलो थ्रू में वहाब फिसलकर गिर पड़े। जब ऐसा हुआ विराट ने आगे जाकर उनका हाल पूछा और सहायता के लिए अपना हाथ आगे कर दिया ताकि वहाब को खड़े होने में मदद मिल सके। ऐसे में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को देखकर मुस्कुराए और वहाब खड़े होकर दोबारा गेंदबाजी करने पहुंच गए। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स ने विराट की खेल भावना की तारीफ की।