उत्तराखंड ताज़ाराजनीति
विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने छैजुलापट्टी के दर्जनों गांव का किया भ्रमण,जनता की सुनी समस्या
थत्यूड़। मंगलवार को धनोल्टी के नवनिर्वाचित विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने धनोल्टी विधानसभा के छैजुलापट्टी के दर्जनों गांव का किया भ्रमण इस अवसर पर उन्होंने लगड़ासू,कांडा जाख,मथौली, चोपड़ा, सुनार गांव, अग्यारना, काफूलता, थापला आदि गांव का भ्रमण कर जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं जनता की विभिन्न समस्याओं को सुना एवं समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ गीता रावत महामंत्री पृथ्वी सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य अभिलाष कुमार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबत सिंह रावत वीरेंद्र रावत जयप्रकाश नौटियाल श्याम सिंह असवाल भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रमन रावत दीपेन्द्र रावत देवेंद्र प्रसाद चमोली वीरेंद्र चंदेल आदि मौजूद रहे