थत्यूड़। धनोल्टी विधायक प्रीतम सिह पंवार ने आज विकासखंड थौलधार के लोगों की जरूरी माँग को पूरा करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम को करीब 12 लाख 85 हजार रूपये की लागत की एम्बुलेंस की सौगात दी जिससे लोगों को अब एम्बुलेंस न होने के कारण से अब तक हो रही असुविधा से नही जूझना पड़ेगा विधायक की इस कार्यशैली की क्षेत्रवासियों ने सरहाना की है बताते चलें कि अब तक क्षेत्र के लोगों कों एम्बुलेन्स के अभाव के चलते निजि वाहनो से हायर सेन्टर जाना पड़ता था साथ ही ऋषिकेश -गंगोत्री हाइवे चारधाम यात्रा मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं में भी एम्बुलेंस के आभाव में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था क्षेत्र के लोगों की इसी समस्या को देखते हुए आज धनोल्टी विधायक प्रीतम सिह पंवार ने मुख्य बाजार कण्डीसौड़ मे एक सादे समारोह में एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम को सौंपा इस मौके पर विधायक पंवार ने कहा कि भबिष्य में भी अगर क्षेत्र के लोगों के द्वारा इस प्रकार का कोई भी प्रस्ताव मेरे सम्मुख आयेगा तो उसे निश्चित ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा शिक्षा और स्वास्थ्य पर मुख्य रूप से प्राथमिकता के तौर पर ध्यान दिया जाएगा इस मौके पर पहुँचे क्षेत्र के लोगों ने विधायक को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा
इस मौके पर शम्भू सकलानी , बुद्धि सिह बिष्ट , अरविंद भण्डारी , महावीर सिनवाल , डाँ० श्रृजा , डाँ० चेतन, कार्यक्रम प्रबंधक सुभाष रमोला ,मुकेश , यशबन्त बिष्ट ,राम सिह बुढाण ,भगवान सिह महर, गभ्भीर सिह जरधारी , अरबिन्द भण्डारी, राजेन्द्र जोशी आदि मौजूद रहे।