वित्तीय वर्ष 2019-20 की जिला योजना संरचना की तेैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सोनिका ने ली बैठक
नई टिहरी- 11 जून को जिला योजना वित्तीय वर्ष 2019-20 की संरचना तैयार किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सोनिका द्वारा नई टिहरी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली गयी। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा विभागाध्यक्षों को जिला योजना 2019-20 की संरचना तैयार किये जाने के बावत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिला योजना 2019-20 में नयी योजनाओं की अपेक्षा चालू योजनाओं एवं अधूरें कार्यो को प्राथमिकता दी जाय ताकि चालू योजनाएं व अधूरें कार्य शीघ्र पूर्ण किये जा सकें। साथ ही ऐसी योजनाएं जो सरकार की प्राथमिकता में शामिल है उन योजनाओं के अन्तर्गत भी प्राथमिकता के आधार पर बजट प्रस्ताव रखा जाय। उन्होने कहा कि जिला योजना में अधिक लम्बी अवधि की योजनाओं को शामिल न किया जाए बल्कि जिला योजना में ऐसी योजनाएं रखाी जाएं जो दो वर्ष में पूरी हो सकती हों। उन्होने कहा कि गत वर्ष में आंवटित धनराशि के सापेक्ष दस प्रतिशत वृद्धि कर विभागवार जिला योजना की संरचना तैयार करने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है किन्तु साथ ही जिलाधिकारी ने विभागाध्यक्षों को चेताया कि जिन विभागों द्वारा गत वर्ष का जिला योजना का बजट शत-प्रतिशत व्यय नही किया गया है उन विभागों के द्वारा जिला योजना 2019-20 की संरचना में गत वर्ष में आंवटित बजट के सापेक्ष दस प्रतिशत वृद्धि न की जाय। उन्होने स्पष्ट कहा कि गत वित्तीय वर्ष के जिला योजना के व्यय में खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को जिला योजना 2019-20 में अधिक धनराशि आंवटित नही की जायेगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विकास से जुड़े विभागों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा गत वर्ष किये गये विकास कार्यो की पावर प्रजेन्टेशन तैयार की जाय ताकि जनपद के प्रभारी मंत्री के समक्ष जनपद में हुए विकास कार्यो का प्रस्तुतिकर किया जा सकें।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी कोकोरोशे, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र गौड़, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम, ईई लोनिवि केएस नेगी, ईई जल संस्थान सतीश चन्द्र नौटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।