रिपोर्ट-दिनेश रावत
थत्यूड़। बारिश के चलते मैड भुयासारी पापरा मल्ला से खेड़ा मल्ला गांव को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पिछले 2 दिनों से बंद पड़ी हुई है। जिसके कारण आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आजकल काश्तकारों की नकदी फसलें चल रही है और सड़क के बंद हो जाने से काश्तकार अपनी नगदी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं जिसके कारण काश्तकारों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान कमलेंद्र रावत पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह कृपाल सिंह रावत कुलबीर सिंह रावत राजेंद्र सजवान ने शासन प्रशासन से शीघ्र सड़क खोलने की मांग की है।