खेलथत्यूड

विकास खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ की प्रतियोगिता का शुभारम्भ

DSC 0621
थत्यूड़। विकास खण्ड जौनपुर की खेलमहाकुम्भ की प्रतियोगिता की सुरुआत ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने 60 मीटर अण्डर 12 की दौड को हरी झण्डी दिखाकर किया| युवाकल्याण शिक्षा पंचायती राज विभाग के संयोजन मे आयोजित 4 दिवसीय खेल महाकुम्भ  प्रतियोगिता की शुरुआत राजकीय इन्टर कालेज थत्युड के प्रांगण मे आयोजित की गई | 
देखिये यह वीडियो

जिसमे विकास खण्ड जौनपुर की 10 न्याय पंचायत के खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है| अण्डर 12 की 60 मीटर बालक दौड मे सन्दीप राणा श्रीकोट प्रथम, प्रियांशु पंवार थत्युड द्वितीय, आलोक कुमार कैम्पटी तृतीय, अण्डर 60 बालिका वर्ग मे कु० रविना काटल प्रथम, कु० रिया रमोला म्याणी द्वितीय, कु० मोनिका कैम्पटी द्वितीय स्थान प्राप्त किया अण्डर 12 मे 200 मीटर दौड बालिका कु० रविना काटल प्रथम, कु० आंचल खेडा द्वितीय, कु० कल्पना श्रीकोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| इस अवसर पर मुख्य अतिथी ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने कहा की खेल के द्वारा शाररिक व मानसिक स्वस्थ रहा जा सकता है इस हेतु युवाओ को खेलो मे रूची रखने की आवश्यकता है| इस अवसर पर खण्डशिक्षा अधिकारी व खेल महाकुम्भ के सह अध्यक्ष जसवीर रावत, सदस्य क्षेत्र पंचायत सुमन भारती, आरती नेगी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार, सुनील सजवाण, व्यायाम शिक्षक कमल पुण्डीर, देवेन्द्र रावत, दिनेश विष्ट, विनोद नेगी, एस के सहगल प्रधानाचार्य राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्युड, सुनील चौहान महिपाल , कुलवीर रावत पूर्व प्रधान खेडा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!