![]() |
फोटो: मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये। |
टिहरी: विकासखण्ड चम्बा के जिजली (नागणी) में उद्योग निदेशालय उत्तराखण्ड सरकार के सौजन्य से राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (कौशल विकास एवं उद्यमशील मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा आयोजित 2 माह का खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चम्बा विकासखण्ड के जेष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी, साहित्यकार एवं लेखक सोमवारी लाल सकलानी, सभासद शक्ति जोशी ने सयुंक्त रूप से किया। इस मौके पर जेष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी ने कहा कि जिजली चम्बा क्षेत्र के ऐसे गांव में से एक जंहा फल एवं सब्जी पर्याप्त मात्रा में होती है और यहां के कृषक लोग काफी मेहनती हैं। उन्होेने कहा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम यहां के लोगों के लिए स्वरोजगार एवं रोजगार में कारगर साबित हो सकता है और इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम चम्बा विकासखण्ड के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने चाहिए। इस अवसर पर सहयोगी संस्था के सचिव सुभाष सकलानी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं एवं कृषकों को स्वरोजगार से जोड़ना है और प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु इस तरह के प्रशिक्षण निसबड द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाते हैं। उन्होने बताया प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा और अपने उद्यम स्थापित करने में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियांे के लिए लाभप्रद होगा।
इस मौके पर कार्यक्रम निदेशक अरूण बहादुर चन्द डोटियाल, सामाजिक कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह सजवाण, दर्शन डोभाल, जयदेव डोभाल, पूर्व प्रधान ग्रामसभा प्लास, समाजसेवी महेश पैन्यूली, केशवानन्द, उर्मिला तिवाड़ी, पंकज तिवाड़ी, रश्मि मैठाणी, ंअंजली, विनीता, मोहित, आयुष, प्रवेश, संगीता, पिंकी, अनिल डोभाल, संतोषं आदि मौजूद रहे।