विकासखंड कार्यालय थत्यूड़ मे लेखाकार के पद पर कार्यरत वीर सिंह गुसांई के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई

ईमानदार व व्यवहार कुशल कर्मचारी रहे हैं लेखाकार वीर सिंह गुसांई
थत्यूड़। विकासखंड कार्यालय थत्यूड़ मे लेखाकार के पद पर कार्यरत वीर सिंह गुसांई के सेवानिवृत्ति होने पर ब्लॉक सभागार मे विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में पहुंची ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने कहा कि लेखाकार वीर सिंह गुसांई एक ईमानदार व व्यवहार कुशल कर्मचारी रहे हैं।
खंड विकास अधिकारी सोहनलाल कोहली ने बताया कि लेखाकार वीर सिंह गुसांई ने विकासखंड कार्यालय में दो बार अपनी सेवाएं दी है पहले 3 जुलाई 1990 से 15 जनवरी 1996 इसके बाद 20 सितंबर 2014 से 30 दिसंबर 2023 तक उन्होंने 15 वर्ष तक इस विकासखंड कार्यालय को अपनी सेवाएं दी है। लेखाकार वीर सिंह गोसाई ने बताया कि उन्होंने अपनी 38 वर्ष के सेवा काल में सबसे ज्यादा समय तक अपनी सेवाएं जौनपुर ब्लॉक मे दी है।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पृथ्वी रावत किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष निहाल सिंह रावत जयेंद्र बिजलवान उज्जैन सिंह रावत एमएल पठोई इकबाल अहमद खान प्रधान कमलेंद्र रावत रवि चमोली सरदार सिंह हरि लेखवार आदि लोग उपस्थित थे।