विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत अग्यारना में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने किया शुभारंभ

थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर के ग्राम पंचायत अग्यारना में शुक्रवार को 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत अग्यारना में शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे साथ ही उन्होंने अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक ग्रामीणों को दी।
इस अवसर पर 20 सूत्र कार्यक्रम के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने लोग निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उनसे अपील की है कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों के बीच अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्योति प्रसाद गैरोला का साल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल ब्लोक प्रमुख सीता रावत गीता रावत पृथ्वी सिंह रावत हीरामणि गौड़ वीरेंद्र राणा श्याम सिंह असवाल निहाल सिंह रावत रमेश लेखवार सोबत रावत खेमराज भट्ट सुनील थपलियाल जयप्रकाश नोटियाल ओपी गौड़ बिनीता रावत पिंकी असवाल बबिता रावत पूनम पंख्वान आदि लोग उपस्थित रहे।