
नई टिहरी, 23 मई (ब्यूरो) : चंबा-मसूरी हाईवे पर बटवालधार के पास बीती देर रात्रि को एक यूटिलिटी वाहन सड़क से नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें सवार चालक की मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि वाहन संख्या यूके07सीए-0757 मध्य रात्रि को हाईवे से 400 मीटर खाई में गिर गया। जिससे उसमें सवार एकमात्र वाहन चालक सुमन सिंह (32) पुत्र शूरवीर सिंह निवासी ग्राम सेंवलीपातल कंडीसौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने शव को खाई से बाहर निकाला। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पंहुचाया जा रहा है।