वाहन दुर्घटना…धनोल्टी के दवाली रोड में पिकअप दुर्घटना ग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत।
थत्यूड़। धनोल्टी तहसील के अंतर्गत दवाली रोड में पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनिल नौटियाल पुत्र धर्मानंद नौटियाल उम्र 35 वर्ष ग्राम उप्पू तल्ला नई टिहरी की मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे के लगभग मृत्यु हो गई अनिल नौटियाल सोमवार रात्रि को दवाली में एक शादी समारोह में गया था।
मंगलवार सुबह साढ़े चार के लगभग दवाली गांव के पास पिकअप गाड़ी लेकर धनोल्टी आ रहा था किंतु दवाली बीडकोट रोड के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी वाहन संख्या यूके 07 सीए 7037 मृतक अनिल नौटियाल किसी दूसरे व्यक्ति का वाहन चला रहा था किंतु धनोल्टी से 2 किलोमीटर पहले ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा।
चौकी इंचार्ज धनोल्टी मयंक त्यागी ने बताया कि मृतक अनिल नौटियाल धनोल्टी के विक्टोरिया होटल में मैनेजर का कार्य करता था घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी के जिला अस्पताल बौराड़ीको भेज दिया गया है।