थत्यूड़। टिहरी जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धनोल्टी में वन विभाग मसूरी द्वारा धनोल्टी के बटवालधार में एक हेक्टियर जमीन पर हर्बल गार्डन बनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रजाति के खुशुबूदार औषधिय पौधे लगाये जायेंगे जिससे यहॉ आने वाले पर्यटकों को ईको पार्क के अलावा हर्बल गार्डन घूमने का मौका मिले व सुगंधित औषधिय पौधों का आन्नद ले सके जिसमें कि कई प्रजाति के औषधीय पादप जैसे लेवेन्डर,स्टीविया ,बज्रदन्ती,तुलसी,रोजमेरी आदि औषधिय पौधे लगाये जायेंगे औषधिय पौधे जडी बूटी शोध संस्थान गोपेश्वर द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी कहकशा नसीम द्वारा
स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर मनमोहन विष्ट ,जडी बूटी संस्थान से पार्क समिति सचिव तपेन्र्द बेलवाल प्रधान प्रतिनिधि देबेन्र्द बेलवाल,वन दरोगा ईशम सिहं राठौर आदि लोग उपस्थित थे।