उत्तराखंड ताज़ा

वन प्राणी सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर जौनपुर रेंज ने निकाली जन जागरूकता रैली

IMG 20231001 WA0014
थत्यूड़। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धनौल्टी में स्वच्छ भारत अभियान प्रत्येक जनमानस ने गली गली में अपना काम अपनी जिम्मेवारी का अहसास कराता हुआ बृहद आन्दोलन बन चुका है। स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत भारत के मुख्य जनसेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2अक्टूबर2014को नई दिल्ली वाल्मीकि वस्ती से स्वयं झाड़ू उठाकर इसकी शुरुआत की यह कार्यक्रम जो कि किसी दबाव में करना या फ़ोटो सेशन तक सीमित रहना ऐसा नहीं है। वल्कि अपने देश व अपने गांव को साफ स्वच्छ बनाए रखना है। 
विशेषकर यह भी देखा गया है छोटे छोटे बच्चे भी बिना कहे उनको कहीं रैपर इत्यादि पड़े मिलते हैं वो उनको स्वयं से ही उठा देते हैं। आज़ इस राष्ट्रीय मुहिम में धनोल्टी व धनौल्टी के आसपास के गांव वालों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कि छात्रों के द्वारा भी मुख्य बाजार थत्यूड़ मैं रैली निकाल कर आमजन व व्यापारियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा विद्यालय के आसपास साफ सफाई भी की गई।

जौनपुर रेंज के समस्त कर्मचारी के साथ वन क्षेत्र अधिकारी जौनपुर तथा उप वन क्षेत्राधिकारी बिजेंदर कोकलियाल द्वारा थत्यूड़ बाजार में वन प्राणी सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली साथ ही वन और वन्य की सुरक्षा एवं वनों की सुरक्षा पर जोर दिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!