रिपोर्ट——–गिरीश चंदोला
स्थान——–थराली
स्थान——–थराली
वृक्षारोपण के तहत यहां पर वनकर्मियो ने रेंज कार्यालय के पास खाली पडी भूमि पर औषधीय पौधो का रोपण कर एक गोष्ठी का आयोजन किया।
मध्य पिंडर रेंज थराली के रेंजर गोपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में बन विभाग के अधिकारीयो कर्मचारीयों ने यहां राडीबगड़ के लीसा डीपो के पास खाली पडी भूमि पर औषधीय पौधो का रोपण कर उन के रख,रखाव का संकल्प लिया।इस के बाद रेंज कार्यालय में रेज अधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिस मे बताया गया की बन कर्मियो के सहयोग से विकास खंड के कई स्कूल कालेजो मे छात्र,छात्राओ के साथ ही शिक्षको के सहयोग से बहुउपयोगी पौधो का पौधा रोपण करवा कर वृक्षा रोपण के प्रति जनजागरूकता उत्पन करने का प्रयास किया गया। वक्ताओ ने पौधा रोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हर व्यक्ति को पौधा रोपण के प्रति जागरूक करने की अपील की।इस मौके पर बन दरोगा सोबन बिष्ट, गिरधारी सिंह बिष्ट, मक्खन लाल,भरत बिष्ट, भुवन गुसांई,कंचन बिष्ट वन आरक्षी खीमानंद खंडूडी,हुकम सिंह रावत, राकेश गुसाई,सोनी बिष्ट, मोहन सिंह पोखरिया,रघुवीर लाल के साथ ही बनकर्मी सुजान रावत, नरेंद्र सिंह, हरीश पुरोहित,कैलाश भट्ट,मोहन लाल आदि ने विचार व्यक्त कियें।