सरस्वती देवी की ससुराल में संदिग्ध मौत के मामले में ग्रामीणों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर हत्या खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
थत्यूड़ : थत्यूड़ ब्लॉक के सिंजल गांव निवासी विवाहिता सरस्वती देवी की ससुराल में संदिग्ध मौत के मामले में ग्रामीणों ने थत्यूड़ बाजार में जुलूस-प्रदर्शन कर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने बीडीओ के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर हत्या खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अपील की है।
![]() |
महिला की संदिग्ध मौत के मामले में ग्रामीणों का थत्यूड़ बाजार में जुलूस-प्रदर्शन |
बता दें कि 5 अगस्त को थौलधार ब्लॉक के जामणी गांव निवासी गबर सिंह नेगी अपनी पत्नी सरस्वती देवी की गायब होने की तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस सरस्वती का पता नहीं लगा पाई। 50 दिन बात बीते 24 सितंबर को सरस्वती देवी का कंकाल गांव के ऊपर जंगलों में मिला। जिसके बाद मृतका के पिता विजयपाल सिंह ने दामाद गबर सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बावजूद इसके ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग केस को कमजोर कर सकते हैं। जिससे उनकी बेटी को इंसाफ नहीं मिलेगा। ऐसे में पुलिस उनके खिलाफ सुसंगत धाराएं लगाकर मजबूत केस बनाकर हत्यारोपियों को फांसी दिलाए। ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, सुरेश चौहान, गुरुदयाल सिंह रांगड़, मदन पुंडीर ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ सुनील रावत अरविंद रावत ग्राम प्रधान मराड़ सनवीर सिंह राजीव सिंह पलियाल जयवीर रावत रामप्यारी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पाल सिंह अनिल नौटियाल शैला देवी भुवनी देवी प्रधान अनीता चौहान स्वाति गुलाबी देवी सुंदरा देवी त्रिलोक पवार सुरेंद्र पवार गुलाब सिंह नेगी सुमन सिंह नेगी दलेब सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।