
मसूरी कंपनी गार्डन में 3 दिनों से लगातार कंपनी गार्डन में प्रवेश करने वाले लोगों की रेकी कर रहे दो अज्ञात लोगों की कंपनी गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने जमकर धुनाई कर दी जिसे एकाएक हंगामा हो गया। मसूरी कंपनी गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने दोनों अज्ञात लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मसूरी कंपनी गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि पिछले 3 दिनों से दो अज्ञात व्यक्ति कंपनी गार्डन के मुख्य गेट पर कंपनी गार्डन में प्रवेश करने वाले लोगों की रैकी कर रहे थे इसको लेकर कुछ लोगों ने उनसे शिकायत करी जिस पर उनके द्वारा गार्डन के मुख्य गेट के कैमरे को चेक किया गया जिसमें दोनों लोग संदिग्ध लग रहे है ऐसे में समिति के लोग गार्डन में काम करने वाले कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और गार्डन में प्रवेश में रेकी करने वाले संदिग्ध लोगों से पूछा गया तो दोनों युवकों द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया जिस पर गार्डन में काम करने वाले लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। वहीं पूरे मामले को देखते हुए मसूरी पुलिस एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कंपनी गार्डन पहुंचे और दोनों संदिग्ध लोगों को मसूरी लाइब्रेरी चौकी पर लाया गया। कंपनी गार्डन के लोगों के द्वारा दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। वही पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच कर दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही।
Back to top button
error: Content is protected !!