नई टिहरी। 18 अप्रैल को देवप्रयाग पुलिस ने फर्जी पास के साथ प्रवेश कर रहे एक व्यक्ति को लॉक डाउन का उलंघन करने पर मामला दर्ज किया है। एसएचओ देवप्रयाग महीपाल सिंह रावत ने बताया कि उक्त व्यक्ति को 14 दिनों के लिए कोरोंटीन पर रखा गया है। साथ ही लॉक डाउन का उलंघन करने पर बाइक संख्या यूके 08 ए क्यू -9278 को भी सीज कर दी गयी है।
उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी ने भी देवप्रयाग पुलिस की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का उलंघन करने वालो के प्रति आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। एसएचओ ने कहा कि पुलिस व राजस्व विभाग आपसी समन्वय से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के दृषिगत जारी गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है।